बेमेतरा: बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित भक्त कर्मा माता की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित समाज सहित अन्य समाज के लोगों में भारी आक्रोश है।
दरअसल जिला मुख्यालय के सिघोरी वार्ड नम्बर 12 के शीतला मंदिर चौक के पास स्थित भक्त माता कर्मा चौक में लगे माता की मूर्ति को असामाजिक तत्वों के द्वारा खंडित कर दिया गया है इस बात से नाराज साहू समाज के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम थाने में शिकायत दर्ज कराई है वहीं सर्व समाज के साथ किसान नेता योगेश तिवारी भी भक्त कर्मा माता के चौक पहुंचे और उन्होंने मां की मूर्ति को खंडित किए जाने को लेकर आक्रोशित व्यक्त किए साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह खंडित नहीं हुआ है तो मां का हाथ कैसे टूटा है , नगर पालिका परिषद के ऊपर निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन करने का और धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का कार्य किया गया है इसी बात से नाराज होकर साहू समाज के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने इसकी जांच की मांग करते हुए कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
आपको बता दें कि 16 लाख 48 हजार रुपए की लागत से बनाए गए भक्त कर्मा माता चौक का 14 जून 2023 को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विधायक आशीष छाबड़ा तथा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू के द्वारा साहू समाज के पदाधिकारियों को लोकार्पण कर समर्पित किया गया था ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बेमेतरा जिला मुख्यालय के शीतला मंदिर चौक में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके,वही बेमेतरा सिटी कोतवाली प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है शिकायत पर विवेचना जारी है और इसको लेकर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई थी फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है उनसे रिपोर्ट आना बाकी है रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।