अंबिकापुर: सरगुजा जिले में कावड़ यात्रा के दौरान शहर के खरसिया रोड और रामानुजगंज रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर आज देर शाम से प्रतिबंध लागू होगा। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने निर्देश जारी किए हैं कि कावड़ यात्रा की अवधि में 30 जुलाई 2024 की शाम 10:00 बजे से लेकर 31 जुलाई 2024 की सुबह 12:00 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन और निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि के दौरान रामानुजगंज रोड के ककना मोड़ से लेकर रामानुजगंज चौक और खरसिया नाका तक भारी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी।इसके अतिरिक्त, अम्बिकापुर-बतौली मार्ग और खरसिया रोड पर भी इसी समय अवधि में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। बिलासपुर और रायगढ़ रोड से संबंधित भारी वाहनों को 31 जुलाई 2024 के बाद ही छोड़ा जाएगा।
वाहनों के डायवर्सन पॉइंट्स:
- रामानुजगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन ककना मोड़ से कल्याणपुर होते हुए अम्बिकापुर जा सकेंगे।
- रामानुजगंज रूट पर जाने वाले भारी वाहन प्रताप रोड से कल्याणपुर होते हुए ककना मोड़ पर पहुंच सकेंगे।
- बिलासपुर रोड से बनारस जाने वाले वाहन सामान्य रूट पर यात्रा कर सकेंगे।
- मनेन्द्रगढ़ रोड से आने वाले भारी वाहन बिलासपुर और बनारस रोड पर जा सकेंगे।
पुलिस ने भारी वाहनों के संचालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान कावड़ यात्रा के रूट पर अपने वाहनों को न भेजें, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू और सुरक्षित बनी रहे।