
अम्बिकापुर: भारतीय मौसम विभाग के रायपुर केंद्र द्वारा जारी Nowcast चेतावनी के अनुसार, सरगुजा संभाग के कई जिले जैसे जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर में 15 अप्रैल समय 3:14 से 06:14 के बीच तक तेज आंधी, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने दो प्रकार की स्थितियों की संभावना व्यक्त की है:
मध्यम स्तर की आंधी और ओलावृष्टि (40-60 KMph की गति से हवा):
प्रभावित जिले हैं।बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर।
हल्की आंधी (30-40 KMph की गति से हवा) और बिजली गिरने की संभावना इससुक्रमा, बीजापुर, दक्षिण चस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर चस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा,
अपेक्षित प्रभाव:
पेड़ों की शाखाएं टूट सकती हैं और उड़ती हुई वस्तुएँ लोगों को घायल कर सकती हैं। ओलावृष्टि से खड़ी फसलों और बागवानी को भारी नुकसान की आशंका है। बिजली गिरने की घटनाएँ संवेदनशील स्थानों जैसे बड़े पेड़, जलाशय, ऊँची इमारतें और पहाड़ियों पर हो सकती हैं। ट्रैफिक में बाधा, दृश्यता में कमी और कमजोर मकानों को हल्का नुकसान होने की संभावना है।
जिला प्रशासन की अपील
लोग सुरक्षित इमारतों में शरण लें और खुले में न रहें। खेतों और बाहर की सभी गतिविधियाँ रोक दें। बच्चों और मवेशियों को अंदर रखें। पेड़ों और बिजली के खंभों के पास शरण न लें। इलेक्ट्रिक उपकरणों को अनप्लग करें और धातु के पाइप या नलों को न छुएँ। वाहन चलाते समय यदि संभव हो तो गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर रोकें और वाहन के अंदर ही रहें।सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और आवश्यकता होने पर नजदीकी प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें।