सूरजपुर: जिले में स्वीकृत जलग्रहण विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 की परियोजना में परियोजना क्षेत्र के स्थाई निवासी, छ.ग. के मूल निवासी जल ग्रहण समिति के जल ग्रहण सचिव पद हेतु रिक्त कुल 07 पदों हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित हैं। परियोजना क्षेत्र के विकासखंड भैयाथान के ग्राम एवं विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पंजीकृत स्पीड पोस्ट द्वारा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 जून 2023 है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों की जानकारी, भर्ती नियमों एवं आवेदन प्रारूप जिले की वेबसाइट
www.surajpur.nic.in
पर उपलब्ध करा दी गई है तथा कार्यालय उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, सूरजपुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा की गई है। अंतिम मेरिट एवं चयन सूची हेतु समय-समय पर जिले की वेबसाइट का अवलोकन करते रहे। उपरोक्त नियुक्तियों, माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी.) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!