बलरामपुर: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व कोचिंग योजनान्तर्गत 2023-24 में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा निः शुल्क प्रशिक्षण(कोचिंग) दिलाया जा रहा है। यह आवासीय एक वर्षीय प्रशिक्षण योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा जीव विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 70 प्रतिशत् अंकों से उत्तीर्ण होने वाले टॉपर अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ 01 वर्षीय कोचिंग दिलाया जाता है।

अतः जिले के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के ऐसे छात्र जो 12वीं की परीक्षा में जीव विज्ञान/गणित संकाय से 70 प्रतिशत् के साथ उत्तीर्ण हों वे जिला स्तर पर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन दिनांक 21 जून 2023 सायं 04 बजे तक जमा कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी/आवेदन पत्र/शपथ पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट ूूूण्जतपइंसण्हवअण्पद पर उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!