
सूरजपुर: सूरजपुर जिले के 04 विकासखण्ड सूरजपुर, भैयाथान, प्रतापपुर एवं ओड़गी में संचालित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए प्री प्रारंभिक कक्षा (केजी1 एवं एलकेजी) में प्रवेश हेतु शिक्षा का अधिकार अंतर्गत 25 प्रतिशत एवं निःशुल्क शासकीय कोटा अंतर्गत 08 प्रतिशत दोनों श्रेणी के लिए प्रवेश हेतु किये जा सकतें है। संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर 15 मई तक भरे हुए आवेदन मय आवश्यक दस्तावेज सहित जमा किया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता, चयन प्रक्रिया एवं आरक्षित सीटों के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित विकासखण्ड कार्यालय में प्राप्त कर सकतें है।