बलरामपुर: आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के छात्र-छात्राएं को नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी की परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु कोचिंग प्रदान की जानी है। इस हेतु राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के छात्र-छात्राएं जो 12वीं कक्षा उर्त्तीण हो और ड्राप लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी की तैयारी करना चाहते हैं। ऐसे इच्छुक पात्र छात्र-छात्राओं से विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर 12 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग के वेबसाइट का अवलोकन कर दिशा-निर्देश डाउनलोड किया जा सकता है।