बलरामपुर: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था वाड्रफनगर में विभिन्न व्यवसायों विषयों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण सत्र 2021-22 में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था वाड्रफनगर में उपस्थित होकर 13 दिसम्बर 2021 तक जमा किया जा सकता है। अभ्यर्थी अतिथि शिक्षक हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था वाड्रफनगर में डीजल मैकेनिक के 01 पद, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुसमी में गणित ड्राईंग के 01 तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रामचन्द्रपुर में विद्युतकार के 01 पद के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। गणित ड्राईंग के लिए शैक्षणिक अर्हताएं गणित, भौतिक शास्त्र एवं रसायन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिक इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में डिग्री/डिप्लोमा उर्त्तीण या व्यवसाय ड्राफट्समेन से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से आईटीआई उत्तीर्ण या संबंधित व्यवसाय से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र धारी हो या संबंधित व्यवसाय या उसके समकक्ष से सीटीआई एटीआई उर्तीण हो। डीजल मैकेनिक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हों, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल प्रोडक्शन एवं मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में डिग्री डिप्लोमा उत्तीर्ण, संबंधित व्यवसाय से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से आई.टी.आई उत्तीर्ण हो, संबंधित व्यवसाय से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र धारी हो या संबंधित व्यवसाय या उसके समकक्ष से सीटीआई/एटीआई उत्तीर्ण हो। विद्युतकार के लिए गणित, भौतिक शास्त्र एवं रसायन लेकर मान्यता प्राप्त हाई स्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में डिग्री डिप्लोमा उत्तीर्ण या संबंधित व्यवसाय से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से आई.टी.आई. उत्तीर्ण या संबंधित व्यवसाय से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र धारी हो या संबंधित व्यवसाय या उसके समकक्ष से सीटीआई एटीआई उत्तीर्ण हो। अंकों का निर्धारण व मेरिट सूची का निर्माण निम्नानुसार किया जायेगा। तकनीकी व्यवसायों हेतु संबंधित व्यवसाय में वांछित न्यूनतम तकनीकी अहर्ता डिग्री डिप्लोमा आई.टी.आईके प्राप्तांको के प्रतिशत के आधार पर किया जायेगा। संबंधित व्यवसाय में सी.आई.टी.एस. उत्तीर्ण आवेदकों को मेरिट सूची में प्राथमिकता दी जायेगी। गैर तकनीकी व्यवसायों हेतु संबंधित व्यवसाय में वांछित न्यूनतम तकनीकी अहर्ता के प्राप्तांको को प्रतिशत के आधार पर किया जायेगा। संबंधित व्यवसाय में सीआईटीएस उत्तीर्ण आवेदकों को मेरिट सूची में प्राथमिकता दी जायेगी। उक्त पदों में नियुक्ति हेतु नियम व शर्तें निम्नानुसार होगी। पदों की स्वीकृति मिलने पर ही अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जायेगा। शासन द्वारा स्वीकृत पद समाप्त किये जाने पर आमंत्रण स्वमेव समाप्त माना जायेगा। सीआईटीएस उत्तीर्ण आवेदकों को प्रथमिकता दी जायेगी। आवेदकों द्वारा व्यवसाय जिसने सीआईटीएस उत्तीर्ण किया गया है, नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना अनिवार्य है। आमंत्रित अतिथि शिक्षक के संस्था में यदि शासन द्वारा संबंधित व्यवसाय के नियम स्थानान्तरित संविदा प्रशिक्षण अधिकारी की नियुक्ति की जाती है तो आमंत्रण स्वमेव समाप्त माना जायेगा। रिक्त पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या बढ़ोतरी अथवा समाप्त की जा सकती है। आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना तथा राज्य के रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना आवश्यक है। आवेदक शुल्क 50 रूपए रेखांकित पोस्टल ऑर्डर चालान को देय संग्लन करना है। वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की स्वयं द्वारा सत्यापित छायाप्रतियों सहित आवेदन निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। पृथक-पृथक व्यवसाय विषय के लिये पृथक-पृथक आवेदन जमा करना होगा। आवेदक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति स्वप्रमाणित संग्लन करना अनिवार्य है। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जाएगें तथा इस संबंध में उम्मीदवारों की सूचना नहीं दी जाएगी। आमंत्रण मेरिट आधार पर होगा, मेरिट सूची संस्था पटल पर चस्पा की जावेगी दूरभाष आदि द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराना होगा। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ाने प्रशिक्षण देने हेतु प्रति घंटा 100. रूपये की दर से अधिकतम पाँच घंटा प्रति कार्य दिवस अथवा अधिकतम 10 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय का प्रावधान है। कार्य दिवस में कार्य के घंटे का निर्धारण प्राचार्य प्रशिक्षण अधीक्षक / संस्था प्रमुख निर्धारण किया जायेगा। अतिथि शिक्षकों की मुख्य सूची एवं प्रतिक्षा सूची प्रदर्शित हो जाने के दिनांक से 05 दिवस तक मुख्य सूची के उम्मीदवार को कार्य पर उपस्थित होने का अवसर रहेगा उसके बाद 05 दिवस तक प्रतिक्षा सूची के सरल क्रमांक 01 को अवसर दिया जायगा तथा इसी क्रम से प्रतिक्षा सूची के अन्य आवेदकों को अवसर दिया जाएगा। आवेदन पत्र आईटीआई वाड्रफनगर से प्राप्त किया जा सकता है।