बलरामपुर: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा स्वस्थ तन-स्वस्थ मन(स्वास्थ्य सुरक्षा) के तहत् जिन स्थानों में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित नहीं हैं, उन स्थानों में संचालित विभागीय छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय एवं शर्तों के अधीन एम.बी.बी.एस./बी.ए.एम.एस./बी.एच.एम.एस. चिकित्सकों से वर्ष 2024-25 के लिए 18 जून 2024 सायं 05.00 बजे तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अनुबंधित चिकित्सकों को 50 सीटर छात्रावास/आश्रमों तक के बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण शुल्क 750 रुपये प्रति भ्रमण एवं 100 सीटर छात्रावास/आश्रम तक के बच्चों के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु 1200 रुपये प्रति भ्रमण मानदेय दिया जावेगा। चिकित्सक इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!