सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना नवीन इकाईयों की स्थापना तथा पहले से संचालित खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के विस्तार हेतु केन्द्र शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत ऑनलाईन माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के महाप्रबंधक टी. तिग्गा ने बताया कि इस योजना में मशीन की संपूर्ण लागत पर 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। साथ ही इकाई स्थापित करने हेतु आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पास बुक, पिछले छः माह का बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड या विद्युत बिल या निवासी संबंधी दस्तावेज आदि की आवश्यकता होगी। लाईसेंस प्राप्त करने हेतु संपूर्ण सहायता भी योजनांतर्गत प्रदान की जाएगी। खाद्य प्रसंस्करण अंतर्गत-पोहा निर्माण, फ्लोर मिल, दाल मिल, तेल मिल, बेसन निर्माण, सत्तू निर्माण, मसाला उद्योग, बिस्किट, केक निर्माण, बेकरी, आलू चिप्स, केला चिप्स, अदरक लहसून पेस्ट, मूंगफल्ली प्रसंस्करण, बड़ी पापड़, रेडी टू ईट, मुरमुरा, मुर्क, लड्डू, लाई, बताशा, आचार, पापड़, हल्दी मिर्च प्रोसेसिंग एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग सम्मिलित किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, नयनपुर, गिरवरगंज, जिला सूरजपुर में संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!