गायन, नृत्य, कविता पाठ्य, हास्य, संगीत वादन की प्रस्तुति हेतु कर सकते हैं आवेदन
बलरामपुर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव 2024 का आयोजन 14, 15 एवं 16 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है। जिले के इस गरिमामयी उत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस महोत्सव में ऐसे कलाकार/व्यक्ति जो गायन, नृत्य, कविता पाठ्य, हास्य, संगीत वादन जैसे अन्य सार्वजनिक मंच पर दी जाने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों पर रूचि रखते हों तथा तातापानी महोत्सव 2024 में अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं, वे अपने द्वारा दिये जाने वाले प्रस्तुति के अंश का वीडियो(5 मिनट अवधि का), आवेदन पत्र के साथ 05 जनवरी 2024 तक कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं। जिला स्तरीय समिति द्वारा आवेदन पत्रों तथा वीडियो के अवलोकन पश्चात् अंतिम रूप से कार्यक्रम का चयन किया जावेगा। कार्यक्रम के चयन पर अंतिम निर्णय जिला स्तरीय समिति का होगा तथा इस पर कोई दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।