सुरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए त्रिस्तरीय पंचायतों के आम उप निर्वाचन के संचालन हेतु जनपद पंचायतों के अधिकारियों को निर्वाचन कृत्यों के निर्वहन के लिए अधिकारी को निटर्निंग आफिसर पंचायत एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर पंचायत नियुक्त किया जाता है। जिला पंचायत हेतु रिटर्रिंग आफिसर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व सहायक रिटर्रिंग आफिसर राहुल देव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, शिव कुमार बनर्जी संयुक्त कलेक्टर, ऋषभ चंदेल उप संचालक पंचायत एवं समाज सेवा, मो. इजराईल खां नायब तहसीलदार का अधिकार क्षेत्र सम्पूर्ण जिला, जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 के रिक्त 01 पद। जनपद पंचायत सूरजपुर तथा ग्राम पंचायत हेतु रिटर्रिंग आफिसर प्रतीक जायसवाल तहसीलदार सूरजपुर, सहायक रिटर्रिंग आफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत सूरजपुर का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत सूरजपुर के सरपंच के रिक्त 01 एवं पंच के 47 पद। जनपद पंचायत रामानुजनगर तथा ग्राम पंचायत हेतु रिटर्रिंग आफिसर उमेश कुशवाहा तहसीलदार रामानुजनगर, सहायक रिटर्रिंग आफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत रामानुजनगर का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत रामानुजनगर के सरपंच के रिक्त 02 एवं पंच के रिक्त 24 पद, जनपद पंचायत प्रेमनगर हेतु रिटर्रिंग आफिसर श्री सालिक राम गुप्ता तहसीलदार प्रेमनगर सहायक रिटर्रिंग आफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक प्रेमनगर, का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत प्रेमनगर के पंच के रिक्त 05 पर, जनपद पंचायत ओड़गी तथा ग्राम पंचायत हेतु रिटर्रिंग आफिसर नीरज कांत तिवारी प्रभारी तहसीलदार ओड़गी, सहायक रिटर्रिंग आफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत ओड़गी का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत ओड़गी के पंच के रिक्त 04 पद, जनपद पंचायत भैयाथान तथा ग्राम पंचायत हेतु रिटर्रिंग आफिसर ओम प्रकाश सिंह तहसीलदार भैयाथान सहायक रिटर्रिंग आफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत भैयाथान का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत भैयाथान के पंच के रिक्त 32 पद, जनपद पंचायत प्रतापपुर हेतु रिटर्रिंग आफिसर श्री तेजू प्रसाद यादव प्रभारी तहसीलदार सहायक रिटर्रिंग आफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत प्रतापपुर का अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत प्रतापपुर के जनपद पंचायत के सदस्य के रिक्त 01 पद एवं पंच के रिक्त 05 पद पर होंगे।
प्रत्येक सहायक रिटर्रिंग आफिसर, रिटर्निंग आफिसर के नियत्रंण के अध्यधीन रहते हुए रिटर्रिंग आफिसर के समस्त या किन्ही भी कृत्यों का पालन करने के लिये सक्षम होगा।