बलरामपुर: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् स्वीकृत 6274 आवासों के लिए शासन द्वारा 15 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि जारी की गई है, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि सीधे डिबीटी के माध्यम से ऑनलाईन भुगतान किया जा रहा है, तथा हितग्राहियों को राशि आबंटन की कार्यवाही निरंतर प्रगतिशील है, जैसे-जैसे हितग्राहियों के आवास निर्माण की स्थिति आगे बढ़ती जायेगी उन्हें नियमानुसार राशि का भुगतान किया जायेगा।
गौरतलब है कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को पक्के मकान देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत पिछले तीन वर्षों से निर्माणाधीन आवासों का निर्माण अब जल्द ही पूर्ण हो जायेगा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने बताया कि जिले में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक जिले में 35 हजार 563 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत की गयी थी, जिसमें से 31 हजार 42 आवास पूर्ण हो चुके हैं, तथा 4 हजार 521 निर्माणाधीन आवासों के लिये शासन ने राशि स्वीकृत कर दी है, और राशि प्राप्त होने के पश्चात् उक्त योजना के हितग्राहियों के पक्के मकान का सपना पूर्ण हो सकेगा, इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले में 4 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हैं, तथा उन हितग्राहियों को भी नियमानुसार प्रथम किस्त की राशि जारी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) का लक्ष्य निर्धारित किया जाना है, जिसके के लिये कार्य योजना बनायी जा रही है।