अम्बिकापुर: खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर अरहर मूंग व उड़द का उपार्जन स्टेट वेयर हाउसिंग गोदाम चठिरमा में होगा। उपार्जन के लिये मार्कफेड द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। कृषि विभाग में पंजीकृत किसान अरहर, मूंग व उड़द की बिक्री उक्त उपार्जन केंद्र में कर सकते है।
राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण योजना के तहत प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत अरहर, मूंग व उड़द का समर्थन मूल्य में खरीदी की जाएगी। उडद व अरहर का समर्थन मूल्य 6600 रुपये प्रति क्विंटल तथा मूंग का 7755 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। उडद व मूंग की खरीदी शुरू हो गई है 16 दिसंबर 2022 तक चलेगा। अरहर की खरीदी 13 मार्च 2023 से 12 मार्च 2023 तक होगी।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत 17 अक्टूबर 2022 को प्रदेश में समर्थन मूल्य में उड़द, मूंग व अरहर की खरीदी का शुभारंभ किया गया था।