अंबिकापुर: लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 हेतु सरगुजा निर्वाचन क्षेत्र से सरगुजा जिला अंतर्गत डाक मतपत्र, पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदाताओं में मतदानकर्मी, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी, वाहन चालक, कंडक्टर, हेल्पर, विडियोग्राफर आदि के लिए डाक मतपत्र के जरिये मतदान करने हेतु सुविधा केंन्द्र तथा “अनुपस्थित श्रेणी-अनिवार्य सेवा“ के मतदाताओं हेतु पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं।
अनुपस्थित श्रेणी-अनिवार्य सेवा के मतदाता कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित किए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर में 29 अप्रैल 2024 से 01 मई तक सुबह 09ः00 से 05ः00 बजे तक मतदान कर सकेंगे।
इसी तरह पुलिस लाईन अंबिकापुर में स्थापित किए गए सुविधा केंद्र में 30 अप्रैल को सुबह 10ः30 से सायं 5ः30 बजे तक पुलिस, नगर सेना, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मतदान करेंगें। वहीं कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित किए गए सुविधा केंद्र में 02 मई से 06 मई तक सुबह 10ः30 से 05ः00 बजे तक मतदान कर्मी, अन्य जिले में पदस्थ कर्मचारी जो सरगुजा जिले के पंजीकृत मतदाता है, वाहन चालक, कंन्डक्टर, हेल्पर, विडियोग्राफर इत्यादि वोट करेंगे।
29 अप्रैल से होम वोटिंग भी होगी शुरू
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए जिले में 29 एवं 30 अप्रैल 2024 को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाता अपने घर में ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे। मतदान के निर्धारित तिथि को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जिले में होम वोटिंग सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 21 दल गठित किए गए हैं।