बलरामपुर:  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज  राजेश अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शैलेंद्र पांडे की उपस्थिति में रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में एक मनोरंजक जादू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें नागपुर, महाराष्ट्र से आए प्रसिद्ध जादूगर नजीर ख़ान और जादूगर रहमान ने अपने अद्भुत जादू के करतबों से पुलिस स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया।

जादूगरों ने अपने विभिन्न हाथ की सफाई और कला जादू दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के सदस्यों और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में, जादूगरों ने बच्चों को कुछ जादू के ट्रिक्स भी सिखाए।

इस मौके पर रक्षित निरीक्षक  विमलेश कुमार देवांगन, निरीक्षक राजेंद्र यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, कमलेश्वर भगत समेत मुख्यालय के कई पुलिस स्टाफ उपस्थित थे। सभी ने इस मनोरंजक कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!