अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी:  छत्तीसगढ़ में आज से आगामी होने वाली नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की आदर्श आचार संहिता लागु हो गई हैं. निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी हैं। जिसके बाद से अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने दीवारों, खंभों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर-बैनर हटवाना शुरू कर दिया हैं। नगर पंचायत कुसमी की टीम नगर के सभी वार्डों में सक्रिय हो चुकी हैं।

नगरीय निकाय चुनाव 2025 की आदर्श आचार संहिता जारी होने के साथ ही 20 जनवरी सोमवार की शाम को कुसमी नगर की सड़कों पर आचार संहिता का डंडा चलने लगा। शाम को ही कुसमी नगर पंचायत की टीमें निकल पड़ीं। इस दौरान नगर के दीवारों, खंभों पर लगे भाजपा – कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं, संभावित उम्मीदवारों के बैनर पोस्टर उतरवा दिए गए। कई स्थानों पर लगे होर्डिंग भी हटवा दिए गए। चुनावी माहौल बनाने के लिए लगाए गए पोस्टर-बैनरों को हटाए जाने का सिलसिला जारी हैं।

चुनावी तारीखों का एलान होने के साथ ही अधिकारी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर गए। कुसमी नगर के ह्रदय स्थल शिव चौक से बस स्टेण्ड, स्कुल रोड, सामरी रोड, जशपुर रोड, अंबिकापुर रोड़ सहित तालाब चौराहा आदि स्थानों पर सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान सत्ताधारी दल के अलावा विपक्षी दलों के नेताओं के पोस्टर-बैनर और होर्डिंग हटवाए गए। देर रात नगर पंचायत कुसमी की टीम आचार संहिता का डंडा चलाती रही। जिससे की शहर में चुनावी माहौल तैयार हो सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!