बलरामपुर। कैबिनेट की बैठक चल रही थी उसी बीच में शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम को जानकारी मिली की तीन छात्राओं को विद्यालय परिसर में विद्युत करंट लगी है और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री को अवगत कराए इसके पश्चात सीएम भूपेश बघेल ने बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के ग्राम कोटी में विद्युत करंट से एक छात्रा की मृत्यु तथा दो छात्राओं के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने मृतक छात्रा के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है, वहीं इस घटना में घायल दोनों छात्राओं के उपचार का बेहतर प्रबंध करने के साथ ही 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वही तत्काल जिला प्रशासन हरकत में आया और बलरामपुर कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का ने पीड़ित परिवार के यहां ढांढस देने पहुंचे वही कलेक्टर ने छात्र बीमा योजना के तहत पीड़ित परिवार को 1लाख का चेक प्रदान किए। वही मुख्यमंत्री की घोषणा पर तत्काल अमल करते हुए कलेक्टर ने मृतक छात्र परिजन को 4 लाख एवं घायल छात्रों को 50- 50 हजार का चेक प्रदान किया गया। प्राथमिक शाला कोटि घटनास्थल पर लोगों से रूबरू हुए वही कलेक्टर ने घायल छात्राओं से मिलने वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचे जहां दोनों बच्चियों से मिलकर डॉक्टर को निर्देश दिए की इनकी इलाज बेहतर से बेहतर हो।