आचार-संहिता का पालन कराने में जुटा निवर्वचन, हटाए जा रहे बैनर-पोस्टर

कुसमी/अंबिकेश गुप्ता: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भारत निर्वाचन के निर्देश में जिला निर्वाचन तैयारियों में जुट गया है। बलरामपुर जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए शहर में लगे बैनर, पोस्टर होर्डिंग उतारने का काम शुरू कर दिया गया है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सोमवार दोपहर को घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। वहीं चुनाव को लेकर कई महीने पहले से ही संभावित प्रत्याशियों ने कुसमी नगर को अपने पोस्टरों बैनरों से पाट दिया था। जगह-जगह विद्युत विभाग के पोल पर संभावित प्रत्याशियों सहित कई राजनितिक दलों के नेताओं ने अपनी अपनी फ्लेक्स होर्डिंग लगाई थी। कुसमी नगर भर में राजनितिक होर्डिंग की छावनी थी। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद ज़िला निर्वाचन के निर्देश पर दोपहर 12:30 के बाद को पूरे कुसमी नगर भर में सभी होर्डिंगों को हटाने नगर पंचायत के अमला ने कार्य शुरू किया। यह अभियान मेडिकल स्टोर, स्कुल रोड़, शिव चौक, सामरी रोड़, सब्जीमंडी, कुसमी – राजपुर मेन रोड के चौक – चौराहे, जशपुर चौक , बाजार, बस स्टैंड, तहसील कार्यालय समेत अनेक स्थानों पर चलाया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!