आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा के बतौली में बिजली विभाग की लापारवाही सभी उपभोक्ताओं पर हावी है बारिश होते ही बतौली क्षेत्र से बिजली गायब हो जाती है लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है जिससे बतौली के 54 गांव अंधेरे में डूबा है

पिछले कई वर्षों से बरसात के पूरे तीन महीने में ही बिजली विभाग जागता है और बारिश गिरते ही फाल्ट ढूंढने पूरा टीम निकलता है फाल्ट के चक्कर में बेचारे उपभोक्ता बारिश में भी पेयेजल हेतु तरस जाते है जबकि बिजली पे आश्रित व्यवसाय बरसात भर ठप्प पड़ जाते है बिजली रहे ना रहे उपभोक्ता तो बिल भुगतान करते ही है। अधिकारियो एवम फाल्ट ढूंढने निकले कर्मचारियों की लापरवाही रात के अंधेरे में सांप बिच्छू का डर लिए ग्रामीण क्षेत्र में रात गुजारने लोग मजबूर है जिसका खामियाजा कभी जान गवाकर चुकानी पड़ती है ।बिजली विभाग की हठधर्मिता का परिणाम है की कोई ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली की शिकायत कर दे तो उसके घर का बिजली ही काट देते है।

दिनभर बिजली विभाग फाल्ट ढूंढते रही लेकिन फाल्ट नही मिल पाया जिससे पूरे बतौली के 54 गांव में अंधेरा छाया हुआ है और रात को भी बिजली आने की उम्मीद नहीं है जहा बिजली विभाग के कोई जिम्मेदार सही जानकारी बताने में नाकाम है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!