बलरामपुर:बलरामपुर जिले के राजपुर सहित आसपास के देवी मंदिरों और मां दुर्गा पंडालों में एकम से ही भक्तों का तांता लगा रहा। एकम से ही समाजसेवी अशोक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल ने भंडारा का आयोजन किया है।
शारदीय नवरात्र पर आदि शक्ति मां महामाया मंदिर में एकम ही भक्तों का तांता लगा रहा है। सुबह-शाम आरती में भक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। शारदीय नवरात्र पर समाजसेवी अशोक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल ने 9 दिनों तक अपने निवास पर भंडारा का आयोजन किया है। नगर सहित आसपास के भक्त पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। समाजसेवी अशोक अग्रवाल गर्मी के समय शरबत, पानी का भंडारा लगाते हैं वही ठंड के समय जरूरतमंदों को साड़ी और कंबल वितरण करते हैं।
गांधी चौक पर मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पुजारी पंकज मिश्रा के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई जा रही है समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल सहित समिति के सदस्य सक्रिय से लगे हुए हैं। प्रत्येक दिन सुबह शाम आरती में भक्त बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिदिन दिन भंडारे का आयोजन किया गया है। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 4 में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पुजारी के द्वारा भक्ति भाव से पूजा अर्चना संपन्न कराई जा रहा है। ग्राम बघिमा चंद्रघंटा मंदिर में एकम से ही पुजारी के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई जा रही है, आरती में भक्त बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वही बरियों में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पुजारी के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई जा रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।