
चंचल सिंह
सूरजपुर / भटगांव: जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जरही स्थित डीवीएम इंटरनेशनल स्कूल (अंग्रेजी माध्यम, सीबीएसई मान्यता प्राप्त) के छात्र आशुतोष भगवत ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनके इस शानदार उपलब्धि से विद्यालय परिवार, परिजन और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन समिति ने आशुतोष को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परिजनों ने भी अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उसे आगे और बेहतर करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय की शानदार उपलब्धि
डीवीएम इंटरनेशनल स्कूल, जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है, ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और मार्गदर्शन देने के लिए संस्थान लगातार प्रयासरत है और आने वाले वर्षों में ऐसे और भी कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी नवोदय सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होंगे।आशुतोष भगवत की इस सफलता ने विद्यालय का नाम रोशन किया है और अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन गया है।