अंबिकापुर: 2018 की सब इंस्पेक्टर भर्ती में चयनित सरगुजा जिले के अभ्यर्थियों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया और पुलिस विभाग की कार्यशैली एवं आगामी प्रशिक्षण से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ढिल्लों ने चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में उनकी नई भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन और विभागीय नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरी निष्ठा और मेहनत से भाग लेने के निर्देश दिए और कहा कि यह प्रशिक्षण उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
अभ्यर्थियों से उनके गृह ग्राम और पृष्ठभूमि की जानकारी प्राप्त करते हुए एएसपी ने सभी को आम नागरिकों की सेवा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी न केवल अपराध पर नियंत्रण रखना है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार और संवेदनशील रहना भी है।
इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों में सुष्मिता सिंह, प्रीती पैकरा, दीपक सिंह, पियूष यादव, राहुल यादव, अभिषेक सिन्हा, बिहारी राम, नितीश सिंह, मनमोहन तिर्की, पंकज सिंह, और जोंटी सिंह सहित 34 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। एएसपी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।