कोरिया: कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र 7 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक के दौरान शासकीय अवकाश के दिनों में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित किये जाने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति की है। जिसके अनुसार 19 फरवरी को राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 ज्ञान प्रसाद भगत एवं भृत्य बाल कुमार, 20 फरवरी को सहायक आयुक्त कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 दयाशंकर साहू एवं भृत्य नारेन्द्र सिंह, 26 फरवरी को भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 दिव्य कुमार राजवाड़े एवं चैनमेन अर्जुन, 27 फरवरी को भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 रामेश्वर द्विवेदी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के भृत्य विश्वास साहू, 1 मार्च को श्रम विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटर परमानन्द राजवाड़े एवं महिला व बाल विकास विभाग के मुक्ति कुमार शर्मा, 5 मार्च को सहायक आयुक्त कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 नारेन्द्र कुमार विश्वकर्मा एवं राजस्व विभाग के प्रोसेस सर्वर लखन राम, 6 मार्च को श्रम विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटर कृष्ण कुमार कुर्रे एवं भू-अभिलेख कार्यालय के चैनमेन समीन कुमार, 12 मार्च को राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 चन्द्रेश शर्मा एवं माल जमादार फबियानुस बड़ा, 13 मार्च को खाद्य शाखा के सहायक ग्रेड-03 संदीप कुमार एक्का एवं चौकीदार संदीप ठाकुर, 19 मार्च को राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 रवि कुमार पाण्डेय एवं भृत्य नेतुराम तथा 20 मार्च को सांख्यिकी विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटर मुकेश देवांगन एवं राजस्व विभाग के भृत्य परेशाचन्द पैकरा विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!