अम्बिकापुर: जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ई-रोल, पोस्टल बैलट, ईईएम, एमसीसी, डीईएमपी, व्हीएम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों तथा जिले के इलेक्शन सुपरवाइजर एवं असिस्टेंट सुपरवाइजर का प्रशिक्षण का 11 से 19 सितंबर 2023 तक आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 06ः30 बजे तक न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाईन रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित है।
प्रशिक्षण में 12 सितंबर को ईव्हीएम नोडल अधिकारी एसडीएम धौरपुर आरएस ठाकुर, 13 सितंबर को ई-रोल और पोस्टल बैलट के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री जेआर शतरंज व फागेश सिन्हा शामिल होंगे। इसी प्रकार 15 सितम्बर को एमसीसी, ईईएम, एमसीएमसी और कंपलेंट मॉनिटरिंग हेतु अपर कलेक्टर टेकचन्द्र अग्रवाल, जिला कोषालय अधिकारी अनिल सिन्हा,जिला जनसंपर्क अधिकारी संगीता लकड़ा, जिला रोजगार अधिकारी ललित पटेल, 16 सितंबर को डीईएमपी व पोलिग पार्टी हेतु प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणीपुर नोडल डेम्प संलग्न जिला निर्वाचन कार्यालय एलपी गुप्ता व समाज कल्याण के उप संचालक डीके राय तथा 19 सितंबर को ईईएम हेतु निवार्चन पर्यवेक्षक राजेश सोनी व जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 मेघराज शामिल होंगे।
इसी प्रकार जिला स्तरीय मास्टर टेनर्स का प्रशिक्षण 11 से 16 सितंबर 2023 तक आयोजित है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा हेतु राजमोहिनी देवी कन्या कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अखिलेश द्विवेदी और राजीव गांधी पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अजय पाल सिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर हेतु राजीव गांधी पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक संजीव लकड़ा और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ निलाभ कुमार तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर हेतु शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर के सहायक प्राध्यापक डॉ रोहित बरगाह और राजीव गांधी पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ पियूष पांडेय को मास्टर टेनर्स शामिल होंगे।