लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच मंत्रियों सहित कई दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों के लिए 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में नौ जिलों में अनुसूचित जाति के लिए नौ सीटें सुरक्षित हैं। इन जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा (जेपी नगर), मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल (भीम नगर), बदायूं और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर सीट से चुनावी रण में है।जबकि बिलासपुर से जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी भी मैदान में है. इसके अलावा आयुष राज्यमंत्री रहे डा. धर्म सिंह सैनी जो अब सपा में आ गए हैं, वे नकुड़ सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इसके अलावा पूर्व मंत्री मो. आजम खां रामपुर व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं।इस सीट से भाजपा की सहयोगी अपना दल सोनेलाल से हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वे पूर्व सांसद नूर बानो के पौत्र हैं। संभल से सपा के टिकट से पूर्व मंत्री इकबाल महमूद व अमरोहा से पूर्व मंत्री महबूब अली भी साइकिल चुनाव चिह्न् से मैदान में है। हाल ही में सपा में शामिल बरेली कैंट से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन चुनाव लड़ रही हैं।

गौर हो कि इस चरण में एक तो सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां दसवीं बार जीत दर्ज करने के लिए मैदान में हैं, तो वहीं योगी मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एक ही दल और सीट से लगातार नौवीं बार नगर सीट से चुनावी मैदान में हैं। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां अब तक नौ बार जीत चुके हैं. अभी वह सांसद हैं।पर जेल में रहकर वह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। फतेह हासिल हुई तो वह दसवीं बार विधायक बनेंगे। 18 वीं विधानसभा में सर्वाधिक संसदीय अनुभव वाले विधायक के तौर पर बैठेंगे। इसी क्षेत्र में शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना मैदान में हैं। वह लगातार आठ बार चुनाव जीत चुके हैं और नौवीं बार जीतने के लिए मैदान में हैं। वह एक ही पार्टी से लगातार जीत रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान 14 फरवरी की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटें-बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां , शाहजहांपुर और ददरौल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!