सुकमा: जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सुकमा में केन्द्र बनाकर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस के निर्देशन में जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 90 कोण्टा जिला सुकमा के निर्वाचन के लिए मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना कर दिया गया हैं। साथ ही 42 मतदान दलों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से निर्धारित स्थलों पर रवाना किया गया है। इसी तरह से आज 06 नवम्बर को सुबह से ही मतदान दलों को रवाना किया गया है। आज मतदान के 212 दलों को उनके लिए निर्धारित स्थानों पर रवाना किया गया, ये सभी मतदान दल 07 नवम्बर को उनके लिए निर्धारित किए गए मतदान केन्द्रों में मतदान कार्य सम्पन्न कराएंगे। मतदान प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। मतदान दलों के रवानगी के समय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस सुबह से ही सभी निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को मार्गदर्शन दे रहे थे। उन्होंने सभी मतदान दलों के अधिकारी व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।

मतदान दलों के लिए निर्धारित स्थलों पर भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था कर दी गई हैं। इस अवसर पर डीआईजी सीआरपीएफ अरविंद रॉय, एसपी किरण चव्हाण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेश पैकरा, आरओ श्रीकांत कोराम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!