अम्बिकापुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के पश्चात पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुक्रवार से जारी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को सक्षम मतदान केंद्र हेतु दिव्यांग मतदान दलों एवं युवा पोलिंग बूथ हेतु मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं सभी मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण लाइवलीहुड कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ दीपक सिंह, डॉ आनन्द कुमार, श्री संजीव लकड़ा तथा डॉ नीलाभ कुमार ने मतदान प्रक्रिया, ईवीएम सीलिंग, मॉक पोल, विभिन्न सूचना प्रपत्र आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

प्रशिक्षण में सक्षम मतदान केंद्र हेतु कुल 30 तथा युवा पोलिंग बूथ हेतु कुल 51 पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रथम चरण प्रशिक्षण के बाद किसी भी प्रकार की शंका एवं समस्याओं को दूर किया गया तथा ईव्हीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करवाया गया। इसके साथ ही पीपीटी के माध्यम से आवश्यक जानकारियां दी गई।

इसी प्रकार 30 अक्टूबर को अम्बिकापुर ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों के द्वितीय चरण प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, 31 अक्टूबर को अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में कार्यरत पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों के द्वितीय चरण प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, 01 नवम्बर को लखनपुर विकासखण्ड में कार्यरत पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लखनपुर में, 02 नवम्बर को लुण्ड्रा विकासखण्ड में कार्यरत पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, 03 नवम्बर को उदयपुर विकासखण्ड में कार्यरत पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय उदयपुर झिरमिट्टि में होगा।

वहीं तृतीय चरण के प्रशिक्षण का आयोजन 08 नवम्बर से किया जाएगा, जिसमें विधानसभावार मतदान दलों को प्रशिक्षित किया जाएगा। लुण्ड्रा विधानसभा में कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को 08 नवम्बर को होलीक्रॉस हिंदी मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा, सीतापुर विधानसभा में कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को 09 नवम्बर को कार्मेल हायर सेकेंडरी स्कूल अम्बिकापुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार अम्बिकापुर विधानसभा एवं सरगुजा जिले से सम्बंधित भटगांव विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को 10 नवम्बर को होलीक्रॉस सीनियर सेकेंडरी कॉन्वेंट स्कूल अम्बिकापुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!