Assessment camp organized for disabled students

सूरजपुर: राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर व जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ व जिला परियोजना संचालक, समग्र शिक्षा राहुल देव के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय एवं जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह के मार्गदर्शन तथा शोभनाथ चौबे, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जिला सूरजपुर के समन्वय से आज 22 दिसम्बर 2021 को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर के परिसर में दिव्यांग छात्र, छात्राओं के हितार्थ समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिले के सभी 6 विकासखण्डों के लगभग 95 दिव्यांग छात्र, छात्राएं एवं अभिभावको ने भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र, छात्राओं को शत्-प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं सहायक उपकरण तथा अन्य सामग्रियों हेतु चिन्हांकित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बोर्ड में डॉ. रोहित पटेल, मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. संदीप जायसवाल शल्य रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रियंक पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. मंगेश चांदेवार अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. तेरस कंवर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. मुग्धा सिंह नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, कु. दुर्गा देवांगन आडियोलाजिस्ट, संजय गुप्ता आडियोमेट्री सहायक, सचिन मातुरकर साईकोलॉजिस्ट और दुर्गादास, सहा. ग्रेड 3 ने अपनी महती भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के दौरान मेडिकल बोर्ड द्वारा 16 छात्र, छात्राओं को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया तथा 18 छात्र, छात्राओं को मेडिकल जांच की सलाह दी गई। मौके पर ही उप संचालक समाज कल्याण विभाग के द्वारा आंकलित छात्रा कु. श्रेया पिता संतोष कुमार कन्या उ.मा.वि. बिहारपुर ओड़गी एवं कु. सरिता पिता रामदेव, प्रा.शा. पण्डोपारा केरता प्रतापपुर को व्हील चेयर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह एवं रविन्द्र सिंहदेव सहा. जिला परियोजना अधिकारी ने छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों से उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि अन्य सुविधाओं के बारे में सविस्तार से चर्चा किया तथा समस्त मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों को अपना अमूल्य समय निकालकर बच्चों के हितार्थ शिविर में उपस्थिति पर धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर के सफल संचालन में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका सुमन वर्मा एवं समावेशी शिक्षा के बी.आर.पी. विनोद कुमार यादव, रमाकान्त नर्मदा, किशोर कुमार मुखर्जी तथा इंदुवती तिग्गा का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!