![Nilambit-1-2.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/01/Nilambit-1-2.jpg?resize=390%2C220&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
अम्बिकापुर: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खैरबार के सहायक समिति सेवक नसीमुद्दीन सिद्दीकी को धान खरीदी में घोर लापरवाही बरतने के कारण शेष धान खरीदी कार्य से पृथक करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सहकारी निरीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि धान उपार्जन वर्ष 2021- 22 के शेष धान उपार्जन कार्य मे सिद्दीकी द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। अब शेष धान खरीदी संचालन हेतु समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटर परमेश्वर राजवाड़े को केंद्र प्राभारी का दायित्व सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर एस.डी.एम. प्रदीप साहू के द्वारा खैरबार उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया था जिसमे बिचौलिये का 124 बोरी धान जब्त किया गया था। इस मामले में केंद्र प्रभारी की संलिप्तता भी सामने आई थी ।