
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता और गबन के मामले का पर्दाफाश करते हुए सहायक विक्रेता और तौलक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेबदी की शासकीय उचित मूल्य दुकान में मार्च 2025 में 144 हितग्राहियों से ई-पास मशीन में अंगूठा लगवा कर चावल नहीं दिया गया। इस घोटाले की शिकायत खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भुरने द्वारा की गई, जिनके आवेदन पर थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 39/2025 दर्ज कर धारा 316(5), 318(4), 61(2) बीएनएस व 3,7 ईसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच में सामने आया कि दुकान के सहायक विक्रेता संतोष कुमार पण्डो (27 वर्ष) और ग्राम के कन्हैया लाल पण्ड (42 वर्ष), जो तौलक का कार्य करता था, ने मिलकर खाद्यान्न गबन किया। सहायक विक्रेता ने स्वयं स्वीकार किया कि उसने मार्च माह में 144 हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित नहीं किया और पिछले तीन वर्षों में कन्हैया लाल को 22 क्विंटल चावल तौलने के एवज में दिया गया। साथ ही, पूर्व सरपंच के पति ने भी यह स्वीकार किया कि सामाजिक आयोजनों में बिना राशन कार्ड चावल का वितरण किया गया।स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और ई-पास मशीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड के मिलान में पाया गया कि मार्च माह में लगभग 44 क्विंटल चावल, जिसकी अनुमानित कीमत 1,76, 000रूपये, का वितरण नहीं किया गया। यह गबन हितग्राहियों के अधिकारों का खुला हनन था।विवेचना के दौरान सभी दस्तावेजी साक्ष्य एकत्रित कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस प्रकरण की जांच अभी भी जारी है।