अंबिकापुर: सरगुजा जिले के बतौली थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि शशांक सिंह, जो बतौली जनपद पंचायत में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, ने 17 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे ग्राम सिलमा शांतिपारा में प्रस्तावित पोस्टमार्टम हाउस का लेआउट बनाने गए थे। उनके साथ विशाल गुप्ता और मजदूर बुधेश्वर पैकरा भी मौजूद थे। इसी दौरान, गांव के राम नाथ पैकरा, दिला राम, मुकेश और धनेश्वर ने एकजुट होकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने विशाल गुप्ता के साथ मारपीट की, जिससे उनके गर्दन, पीठ, गाल और सिर पर चोट आई। जब शशांक सिंह को भी मारने की कोशिश की गई, तो वे किसी तरह बचकर भाग निकले। मजदूर बुधेश्वर पैकरा को भी दौड़ाया गया, लेकिन वह अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस घटना के कारण पोस्टमार्टम हाउस का लेआउट नहीं हो सका। जिसके शिकायत के आधार पर बतौली थाना में अपराध क्रमांक 11/25 के तहत धारा 221, 132, 296, 351, और 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. मुकेश पैकरा (25)
2. दिला राम उर्फ दिलेश्वर पैकरा (30)
3. धनेश्वर (26)
4. राम नाथ (59)