जशपुर: पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।  जानकारी के अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पियो (वाहन क्र. OD 15 A 3266) में गांजा की तस्करी कर रहे पांचों आरोपी ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 75 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है, को जब्त किया गया। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल वाहन और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई, जिसमें तपकरा, फरसाबहार और करडेगा पुलिस की संयुक्त टीम ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। यह तस्कर ओडिशा से जशपुर गांजा सप्लाई करने की कोशिश कर रहे थे।आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!