सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला सीईओ ने आज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केनापारा पर्यटन स्थल में बनाए जा रहे बहुउद्देशीय कार्य के लिए बन रहे निर्माण कार्यों का मुआयना किया। सीईओ ने केनापारा में निर्माणाधीन प्रवेशद्वार की जानकारी लेते हुए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को समयसीमा कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यद्वार के बाजू में स्थित तालाब में पानी रिचार्ज करने के निर्देश दिये तथा तालाब के पेड़ पर गेंदा के फूलदार पौधे लगाने भी कहा। इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देशित करते हुए, औषधि उद्यान विकसित करने कहा साथ ही उन्होंने पेड़ोे की छटाई के निर्देश दिये।
जिला सीईओ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से नौकाओं की जानकारी ली तथा उन्होंने लोगों के मांग के अनुरूप नौका चलाने की रूपरेखा तैयार करने कहा। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों नौका विहार में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यंगस्टर के लिए बनाये जा रहे आफ रोड ट्रैक का मुआयना किया। उन्होंने ऑफ रोड़ टैªक के चारों ओर फेंसिग कराकर टैªक एरिया में रंग बिरंगे फ्लैग लगाने कहा जिससे टैªक एरिया आकर्षित लगे। उन्होंने इस दौरान एटीव्ही रेसिंग बाइक एवं कार्ट रेसिंग बाइक की जानकारी ली। ग्राउण्ड के बन जाने से केनापारा में भी मेट्रो सिटी की तर्ज पर एटीव्ही व कार्ट रेस का मजा यहां पर्यटक ले सकेंगे। उन्होंने केनापारा के फ्लोटिंग रेस्टॉरंट के बगल में सैंड स्पोर्ट ग्राउण्ड का निर्माण किया जा उसकी जानकारी ली तथा ग्राउण्ड में फ्लॅड लाइट, स्पोर्ट ग्राउण्ड तक जाने वाले पाथवे के दोनों ओर सुसज्जित डेकोरेटिव लाइट लगाने के निर्देेश दिये।