अंबिकापुर: हिट एंड रन केस में नए कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल से मुख्यालय अंबिकापुर सहित पूरे संभाग में चक्काजाम की स्थिति बन गई है। सुबह से ही ड्राइवरों ने ट्रकों, टैंकरों और कैप्सूल वाहनों को चौक-चौराहों पर खड़ा कर सभी मुख्यमार्गों को जाम कर दिया है। इस दौरान ड्राइवरों ने खुलेआम गुंडागर्दी की। सुबह से पूरे शहर में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इसकी वजह से बाहर से आने वाले यात्री भी परेशान रहे।
ट्रांसपोर्टर नए कानून के खिलाफ
हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार नया कानून लाई है। धारा 304ए के दो प्रावधानों को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने विरोध शुरू कर दिया है। वर्तमान प्रावधान में ड्राइवर की थाने से जमानत हो जाती है और अधिकतम दो साल की सजा है। संशोधित कानून में वाहन ड्राइवर को अधिकतम दस साल की सजा और सात लाख जुर्माने का प्रावधान किया गया है। सभी ट्रांसपोर्टर के साथ ट्रक मालिक संघ व बस मालिक संघ इसके खिलाफ हैं।नया कानून वापस लेने की ड्राइवर मांग कर रहे है।
…