रामलाल का आत्मविश्वास और जिजीविषा न केवल दिव्यांगों बल्कि आमजनों के लिए भी प्रेरणादायी
बलरामपुर:-लोग कहते हैं कि “जहां चाह वहां राह” अर्थात् यदि आप कोई काम दृढ़ इच्छा के साथ कर रहे हैं, तो निश्चित ही उसे पूरा करने का आपको रास्ता मिल जाता है। इसी कहावत के पर्याय बने है, विकासखंड रामचन्द्रपुर स्थित बुलगांव के रहने वाले दिव्यांग रामलाल मिंज। दिव्यांग रामलाल मिंज ने अपनी शारीरिक स्थिति को अपने लक्ष्य में बाधा न मानते हुए दूसरों पर अपनी निर्भरता को कम कर एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। रामलाल को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय योजना अंतर्गत एक माह पूर्व मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से रामलाल के जीवन को नया आयाम मिला और उन्होंने इसे जिन्दगी में एक अवसर के रूप में लिया। ट्रायसायकल से एक ओर जहां रामलाल के आवागमन की समस्या दूर हुई, वहीं दूसरी ओर उन्होंने इसे अपने आजीविका का साधन भी बना लिया।
दिव्यांग रामलाल बताते हैं कि उन्हें शारीरिक कारणों से चलने-फिरने में दिक्कत होती है इसलिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग में ट्रायसायकल के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा तत्काल उन्हें ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। आवागमन तथा विभिन्न दैनिक कार्यों के लिए अन्यों पर निर्भर रहने वाले रामलाल न केवल अपने कामों को आसानी से कर पाते हैं बल्कि उसे अपनी आजीविका का साधन भी बना लिया है। प्रशासन के सहयोग और हौसले ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर एक नई दिशा दी है। रामलाल अपने गांव में ट्रायसायकल में घूम-घूम कर गुब्बारे और खाने की सामग्री का विक्रय करते हैं। जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है और वे खुद अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रहे हैं। रामलाल का आत्मविश्वास और जिजीविषा न केवल दिव्यांगों बल्कि आमजनों के लिए भी प्रेरणादायी है, क्योंकि चुनौतियों से हार कर जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। रामलाल प्रशासन के सहयोग से खुश होकर बताते हैं कि थोड़ी सी सहायता और हौसला अफजाई से जीवन में वो सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है, जिससे हम डर जाते हैं।
ज्ञात है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों की सहायता के लिए कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय योजना तथा पेंशन योजना संचालित है। जिसे जिले के दिव्यांगों को लाभान्वित किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा अब तक 31 सामान्य ट्रायसायकल तथा 30 मोटराईज्ड ट्रायसायकल सहित कुल 61 ट्रायसायकल प्रदाय किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!