अंबिकापुर: जिले में महिलाओं के विरूद्ध हो रही हिंसा समाप्त करने तथा जेंडर भेद को समाप्त करने के लिए 10 दिसंबर तक विकासखंडों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने सभी अनुविभागीय अधिकारी, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तज्ञा एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जागरूकता अभियान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब कि प्रतिवर्ष 25 नवम्बर को आयोजित होने वाले महिलाओं के विरूद्ध हो रही हिंसा समाप्त करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस तथा प्रतिवर्ष 10 दिसम्बर को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मध्य 16 दिवस की अवधि में विस्तृत अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशानुसार जिले में महिलाओं के विरूद्ध हो रही सभी प्रकार के हिंसा समाप्त करने हेतु 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2022 के मध्य तक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम, कार्यशाला, जागरूकता कार्यक्रम, रैली, प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाना है जिसमे संरक्षण अधिकारी, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, दहेज प्रतिषेध अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ जिला अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर जागरूकता लाते हुए जेडर भेद को समाप्त करना है।