बलरामपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं के योगदान पर जागरूकता बढ़ाने एवं घटते लिंगानुपात को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत लिंग चयन न करने और भू्रण हत्या पर रोक लगाने के लिए नगर पालिका बलरामपुर में प्रचार वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। प्रचार वाहन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि गर्भावस्था में लिंग जांच करवाना एक कानूनी अपराध है और ऐसा करने या कराने वाले दोनों के लिए सख्त सजा का प्रावधान है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि बार-बार गर्भपात से मां के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में समस्त विकासखंडों के शासकीय महाविद्यालयों में विविध प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें संगोष्ठी, भाषण, पेंटिंग, पोस्टर निर्माण, वाद-विवाद, रंगोली, और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने और लिंगानुपात में सुधार लाने का संदेश दिया गया।