बलरामपुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशासनुसार 03 दिसम्बर को विकासखण्ड बलरामपुर के शासकीय हाई स्कूल विश्रामनगर में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों को आत्महत्या रोकथाम एवं तनाव प्रबंधन, जीवन कौशल शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से समाज में हो रही आत्महत्या एवं तनाव से किस प्रकार दूर रह सकते हैं व अपने जीवन शैली में सुधार कर सकते हैं, साथ ही तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। किस प्रकार तम्बाकू हमारे जीवन को खराब कर रहा है और इससे समाज में कुरीतियां फैल रही है तथा तम्बाकू के सेवन से बचने एवं उसके सेवन से होने वाले हानि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिमेष, तोषण कुमार साहू, नर्सिंग अधिकारी अमरप्रिती लकड़ा, अर्चना बखला एवं प्रभारी प्राचार्य अंजना टोप्पो, आरती जायसवाल, राहूल कश्यप, दुर्गावती एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर तम्बाकू से दूरी बनाये रखने हेतु संकल्प लिया।