बलरामपुर: कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जे.आर प्रधान के मार्गदर्शन में सखी वन स्टॉप सेन्टर बलरामपुर द्वारा महिलाओं को उत्पीड़न से बचाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरागाही की छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं के साथ रैली निकाली गई। रैली में यूनिसेफ प्रदत्त मेगा फोन के माध्यम से नागरिकों को महिला हिंसा एवं बाल विवाह संबंधित विषयों पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सखी वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रशासक मंजू जायसवाल ने छात्राओं एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की समस्या के समाधान के लिए 24 घण्टे सखी वन स्टॉप सेन्टर संचालित है, सखी वन स्टॉप सेन्टर में कोई भी महिलाएं/बालिकाएं मद्द ले सकती है। उन्होंने छात्राओं एवं महिलाओं से घरेलू हिंसा, बाल-विवाह, दहेज प्रथा, दैहिक शोषण, छेड़छाड़, टोनही प्रताड़ना, मानसिक प्रताड़ना, महिला हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 181 तथा चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 के संबंध में जानकारी दी। परामर्शदाता अमृत गुप्ता ने बताया कि अपने या अपने परिवार के सदस्यों के द्वारा होने वोले उत्पीड़न से बचने व न्याय के लिए सखी वन स्टॉप के परामर्शदाता से मिलकर बात कर सकते हैं, जिसे गोपनीयता के साथ रखा जायेगा। केस वर्कर अनुप्रियंका बड़ा ने छात्राओं एवं महिलाओं से कहा कि आज-कल कुछ अपराधी आपके मोबाईल/फोन और इंटरनेटर से कुछ अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे है, इसके लिए आप साइबर क्राइम के हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यूनिसेफ की जिला समन्वयक लेखिका साहू ने छात्राओं को एवं महिलाओं को एनीनिमा कुपोषण से बचाव व महतारी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।