वाशिंगटन, एजेंसी। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा अपने पहले अंतरिक्ष यात्रा मिशन के लिए तैयारियों में जुटी है। NASA के इस मिशन को एग्जियोम मिशन1 नाम दिया गया है। यह मिशन 6 अप्रैल, बुधवार को निर्धारित है। इसके लिए Ax1 को NASA के केनेडी स्पेस सेंटर से लान्च किया जाएगा। इस Ax-1 में सवार होने वाले चार क्रू सदस्यों में स्पेन के कमांडर माइकल लोपेज एलेग्रिया , अमेरिका के पायलट लैरी कोन्नोर , इजरायल आइटन स्टीब और कनाडा के मार्क पैथी शामिल हैं।

NASA के प्रेस कान्फ्रेंस के अनुसार मिशन लान्च के लिए बुधवार, 6 अप्रैल को दोपहर 12:05 बजे का समय निर्धारित किया गया है। दस दिनों के इस मिशन में ISS में 8 दिनों तक क्रू मेंबर्स अपना शोध करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!