बलरामपुर: आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद मिशन के अंतर्गत शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में आयुर्विद्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. आर. के. सिंह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के द्वारा कक्षा 9वीं के छात्राओं को औषधीय पौधों के बारे में तथा आयुर्वेद के प्रति जागरूकता एवं समय-समय पर आयुर्वेद में प्रयोग होने वाले औषधी के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होंने घरेलु चिकित्सा में कैसे आयुर्वेद को लाना है, जीवन शैली, योग प्राणायाम, शरीर को स्वस्थ रखना, आहार विधि, दिनचर्या, हस्त प्रक्षालन एवं स्वच्छता, क्रीमी जागरूकता, योग एवं स्वास्थ्य के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. किरण के द्वारा योग प्राणायाम के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही उनके द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म के समय कैसे स्वच्छता पर ध्यान देना है इस बात पर भी चर्चा किया गया कार्यक्रम में सभी छात्राओं को आयुर्वेद और औषधि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थे।