Created with GIMP

बलरामपुर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्या योजना एवं डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत जिले के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है वर्तमान में जिले के राशन कार्ड अनुसार कुल 772666 हितग्राहीयों में से 645596 हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है जो कि 83.55 प्रतिशत है एवं छुटे हुये कुल 127070 शेष हितग्राहीयों का भी आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है, जिस हेतु जिले में दिनांक 24 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 तक समस्त विकासखण्डों में कार्ड पंजीयन किया जावेगा साथ ही दिनांक 24 जुलाई 2023 को विकासखण्ड रामचन्द्रपुर 25 जुलाई 2023 को बलरामपुर, 26 जुलाई 2023 को राजपुर, 27 जुलाई 2023 को शंकरगढ़, 28 जुलाई 2023 को कुसमी एवं 29 जुलाई 2023 को वाड्रफनगर में विशेष रूप से आयुष्मान त्योहार के दौरान जिले के समस्त छुटे हुये पात्र हितग्राहीयों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जाना है। त्योहार में जिले में कार्यरत शिक्षक, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, व्ही.एल.ई. एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा मोबाइल एप के द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किया जावेगा। योजना अन्तर्गत पात्र बी.पी.एल. परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख एवं ए.पी.एल. परिवार को 50 हजार तक का नगद रहित उपचार की सुविधा प्राप्त किया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी छुटे हुये पात्र हितग्राहीयों से अपिल है की ऐसे समस्त पात्र हितग्राही जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड पंजीकृत नही हुआ है वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, च्वाईस सेंटर, आंगनबाड़ी, शासकीय स्कूल में अपना राशन कार्ड/आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवा सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!