बलरामपुर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत जिले के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है। वर्तमान में जिले के राशन कार्ड अनुसार कुल 772666 हितग्राहियों में से 645596 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है जो कि 83.55 प्रतिशत है एवं छुटे हुये कुल 127070 शेष हितग्राहियों का भी आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है।
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिलेवासियों बताया है कि जिला प्रशासन के द्वारा आपके स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके लिए जिले में 24 जुलाई से 29 जुलाई 2023 तक आयुष्मान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समस्त विकासखण्डों में गठित दलों द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री एक्का ने जिले के सभी छूटे हुए पात्र हितग्राहियों से अपील किया है कि अपने परिवार को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने स्वयं संज्ञान लेकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। जिससे आप शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान सप्ताह के साथ-साथ विकासखण्डवार आयुष्मान दिवस का भी आयोजन किया गया है, जिसमें आपके घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। अतः आपसे आग्रह है कि आयुष्मान सप्ताह के दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने से ना चुके एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें। इसके लिए जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को भी सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।