बलरामपुर।बलरामपुर दो बार की जनपद पंचायत सदस्य और बलरामपुर की नवनियुक्त जनपद उपाध्यक्ष बबली देवी ने कहा कि जनपद पंचायत का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद अब जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में ठोस कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी जीत कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन के फलस्वरुप हुआ है और मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। मैं सभी जनपद सदस्यों और प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूँ। बबली देवी ने कहा कि जनहितैषी योजनाओं को जनपद सदस्यों के सहयोग से आम जनता तक पहुंचाया जाएगा और सभी लोग साथ मिलकर हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे जिस विश्वास के साथ जनपद उपाध्यक्ष बनाया गया है, निश्चित रूप से मैं उस पर खरा उतरूंगी। बबली देवी कहा कि जनपद पंचायत की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद जनता की सारी अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में ठोस कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही सारी योजनाओं का लाभ  गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि बलरामपुर जनपद पंचायत के तहत पडने वाले गांवो मे सड़क और शुद्ध पेयजल पहुंचाने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जाएगा। बबली देवी ने कहा कि हमारे ग्रामीण भाई बहनों को गांव की छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय मे भटकना पड़ता है। उनकी इन समस्याओं को देखते हुए अब मैं ग्राम पंचायत भवन में ही उनकी समस्याओं का निराकरण कराने की कोशिश करूंगी ताकि उन्हें छोटे-मोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय में न आना पड़े. उन्होंने कहा कि गांव से संबंधित पटवारी, सचिव एवं अन्य कर्मचारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। इससे ग्रामीण भाई बहनों  की सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। बबली देवी ने कहा कि इसके अलावा यदि किसी भी ग्रामीण भाई बहन को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वे उनके लिए 24 घंटा उपलब्ध रहेंगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!