जगदलपुर: दलपतसागर शहर की पहचान है। इसकी वस्तुस्थिति को जानने समझने के लिए कलेक्टर विजय दयाराम ने इसके निरीक्षण के बाद कहा कि जब वे अम्बिकापुर में निगम कमिश्नर थे तब वहां इस विधि से तालाबों की साफ सफाई की गई थी जिसने पूरे देश में स्वच्छता और साफ सफाई का एक कीर्तिमान स्थापित किया था ।ऐसी ही कोशिश दलपतसागर और गंगामुण्डा तालाब के लिए भी की जाएगी और अम्बिकापुर से मंगाए जाएंगे साढ़े तीन लाख ई- बाल जो छह माह में नष्ट करेंगे जलकुंभी इसमें सूक्ष्म जीवाणु होते हैं जो जलकुंभी हाईड्रिला को खाकर इसे नष्ट कर देते हैं , जिससे तालाब के पानी का पीएच स्तर 6.86 और टीडीएस स्तर 250 के आसपास आ जाता है ।इसके लिए 2500 ई बाल पैकेट भेजा जा चुका है ।

कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि शहर के ऐतिहासिक दलपतसागर व गंगामुण्डा को सुंदर और स्वच्छ बनाने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी ।इसके लिए शहर के नागरिकोंऔर दलपतसागर बचाओ समिति से भी सहयोग लिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!