सीतापुर/रुपेश गुप्ता: एक तरफ सरकार स्व्च्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने काम कर रही हैं वही दूसरी ओर नगर पंचायत के उदासीन रवैया के कारण जनता परेशान हैं।नगर पंचायत के लगभग सभी सामुदायिक शौचालय देख रेख के आभव में बंद हो चुका हैं जिसके चलते बाहर से आने वाले यात्रियों को इस विकट समस्या से जूझना पड़ रहा पर इस समस्या से निज़ात पाने के लिये नगर पंचायत कोई पहल करता नही दिख रहा है।यही हाल बस स्टैंड के यात्रियों के प्रतिछालय का है जिसका निर्माण हुए महज तीन वर्ष पूर्ण हुआ हैं जो घटिया निर्माण की भेंट चढ़ ठेकेदार ने शोकता गड्डा ही नही बनाया जिसके चलते पुरूष शौचालय की टंकी भर चुकी है साथ ही शौचालय के आधे से अधिक दरवाजे टूट चुके है टंकी भरने के कारण वहां काफी दुर्गंध हो रहा हैं जिसके चलते लोगो का आस पास में रहना दूभर हो गया है अब पुरूष यात्रियों को मजबूरन महिला शौचालय में जाना पड़ रहा है जिसके कारण आये दिन महिला औऱ पुरूष यात्रियों में तू तू मैं मैं होना आम बात हो चला है नए शोकता निर्माण के लिये नगर पंचायत 15 दिनो से गड्डा खोद कर छोड़ा हैं पर अब तक शोकता निर्माण का कार्य शुरू नही हो सका है अधिकारीयो द्वारा कर्मचारियों से सिर्फ कागजों के माध्यम से स्वच्छता रेंकिंग कराने का कार्य करवाया जा रहा जबकी धरातल पर स्थिति यह है कि यहाँ के लोग सफाई औऱ गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं।

इस विषय पर नगर पंचायत के सी एम ओ एस के तिवारी से चर्चा करने पर बताया गया कि समस्या से मैं अवगत हु सभी बन्द पड़े शौचालय का मरम्मत सात दिन की भीतर करा कर सभी को शुरू करा दिया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!