सूरजपुर: बजरंग दल दतिमा के तत्वाधान में रविवार को दतिमा के गाड़ाबहरी स्थित हिंदू मुक्ति धाम में एक महत्वपूर्ण पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।
इस अवसर पर आम, अमरूद, कटहल सहित विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में बजरंग दल के युवाओं के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवा राजवाड़े ने पेड़ लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, “पेड़ प्रकृति का सबसे महत्वपूर्ण उपहार हैं, जो हमें शुद्ध वायु, स्वच्छ जल और खाद्य पदार्थ प्रदान करते हैं। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि भविष्य की पीढ़ियों को एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।”
इस पौधरोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवा राजवाड़े, विजय राजवाड़े, अभय जायसवाल, हुकुम साय राजवाड़े, मुटन राजवाड़े, पुनीत राजवाड़े, चोल साय राजवाड़े, ललित राजवाड़े, भूषण बघेल, नंदगोपाल राजवाड़े, विकाश यादव, मनीष राजवाड़े, और परसोतम राजवाड़े जैसे स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।
इस कार्यक्रम ने दतिमा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता बढ़ाने का काम किया और लोगों को पेड़ लगाने के महत्व के बारे में बताया।