सीएम के जाने के बाद खुद कुंदन कुमार, एसडीएम, तहसीलदार सहित ग्राम पंचायत के निरीक्षण में पहुंच गए और कमी पाए जाने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित
राकेश कन्नौजिया
बलरामपुर। सीएम के बाद अब बलरामपुर जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार भी एक्शन मोड मे आ गये हैं।सीएम की घोषणाओं को धरातल पर कृयान्वयन कराने कलेक्टर कुंदन कुमार आज तुगवां ग्राम पंचायत पहुंचे थे। जहां पंचायत सचिव अभूराम के कार्य मे लापरवाही पाये जाने पर तत्काल निलंबित कर दीया,और वहीं मध्यप्रदेश सीमा पर बोरवेल और सोलर पैनल की भी स्विकृति दी वहीं गांव की महीला सरपंच ने सड़क नहीं होने की बात कही जीस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रस्ताव बना कर सड़क बनवाने के निर्देश दीये।वहीँ जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे को तत्काल कैंप लगा कर जनता के समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने वहां मौजूद अधिकारियों से यह भी कहा कि आने वाले 1 सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण कर मुझे अवगत कराएं शासन की योजनाएं जन जन तक पहुंचाने की कार्य में जुड़ जाएं।