बलरामपुर।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला हत्यारों का गढ़ बन चुका है। जिले में हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे है।
बलरामपुर मुख्यालय से तीन किमी दूर ग्राम डूमरखी जंगल में बलरामपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 01 निवासी 25 वर्षीय सुजीत सोनी पिता नन्दलाल सोनी बजरंग दल के संयोजक और चांदो मोड़ निवासी करीब 22 वर्षीय महिला किरण नगेसिया पिता विमल नगेसिया की शव जंगल मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक और महिला को टांगी से मारकर हत्या कर जलाने का प्रयास भी किया गया। हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की लेकर बजरंग दल और नगर के ग्रामीणों ने पुराने कलेक्ट्रेड चौक व चांदनी चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। वही नगर की दुकानें बंद के कराई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। शादी के बाद महिला किरण नगेसिया को पति छोड़ दिया था अपने पिता के यहां रहती थी।इससे पहले भी एक व्यवसायी की हत्या कर जला दिया गया था आज तक हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इसके पश्चात बलरामपुर जिले के रामानुजगंज, पस्ता के कोदोडीपा में महिला की लाश व राजपुर थाना के अंतर्गत मुरका जंगल में महिला की हत्या कर जला दिया गया था। राजपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच 343 गेउर कृषि फार्म के पास युवती की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया गया था। ओकरा गेउर नदी में युवक की नग्न अवस्था मे शव पानी मे तैरता व वही एक युवक का शव पैर बंधा हुआ मिला था। करीब 15 दिन पहले घोरगड़ी तालाब में युवक की शव पानी मे तैरता मिला था। राजपुर-कुसमी मार्ग सुर्खियों में चर्चित रहा नाबालिग छात्रा की हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया था सभी के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हत्या के आरोपी नही पकड़े जाने पर पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बजरंग दल नगरवासियों व ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।